रांची: राज्य में शराब घोटाला मामले में एसीबी ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के वित्त महाप्रबंधक सुधीर कुमार दास, पूर्व महाप्रबंधक सुधीर कुमार और मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड प्लेसमेंट एजेंसी के स्थानीय प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
गिरफ्तारी से पहले तीनों से दिनभर पूछताछ की गई। इससे पहले मंगलवार को एसीबी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव सह जेएसबीसीएल के पूर्व महाप्रबंधक विनय कुमार चौबे तथा संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था।
अब तक 5 आरोपितों की हुई गिरफ्तारी
इस तरह एसीबी ने दो दिनों के भीतर शराब घोटाला मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपितों पर एक साजिश के तहत नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से सरकारी शराब दुकानों में मैन पावर की आपूर्ति करने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों के चयन का आरोप है।
प्लेसमेंट एजेंसियों को नियम विरुद्ध जाकर लाभ पहुंचाया गया, जिससे राज्य सरकार को करीब 38 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा। गिरफ्तार वर्तमान व पूर्व महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार व सुधीर कुमार दास के अधीन प्लेसमेंट एजेंसियों, शराब आपूर्ति कंपनियों, जेएसबीसीएल के कर्मचारियों के भुगतान की जिम्मेदारी रहती थी।
इतना ही नहीं, ये जेएसबीसीएल की थोक शराब बिक्री वाले गोदामों के भी प्रभारी थे। गोदामों का लाइसेंस भी इनके ही नाम होता है। तीसरे आरोपित मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर खुदरा शराब दुकानों के लिए मैनपावर आपूर्ति करने का आरोप है।
उत्पाद विभाग के दफ्तर में भी पहुंची थी एसीबी की टीम
एसीबी रांची में 20 मई को दर्ज प्राथमिकी मामले में जांच के सिलसिले में बुधवार को एसीबी की टीम उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के कांके रोड के उत्पाद भवन स्थित मुख्यालय में भी एसीबी के अधिकारी पहुंचे थे।
अधिकारियों के आने के बाद वहां के कई कर्मचारी व अधिकारी अपनी सीट से हट गए थे। इसके बाद जेएसबीसीएल के महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार दास को अपने साथ लेकर एसीबी की टीम अपने साथ लेकर चली गई। जहां पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया था और देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी से पूर्व तीनों आरोपितों की स्वास्थ्य जांच के लिए एसीबी ने सदर अस्पताल से मेडिकल टीम बुलाई थी। टीम ने तीनों की स्वास्थ्य जांच की। देर रात तीनों गिरफ्तार किए गए।