कानपुर: कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई गोल्फ कार्ट पटरी पर जा गिरी. गोल्फ कार्ट के गिरते ही प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया. ऐसे में आनन फानन में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों, कुलियों और अन्य कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह गोल्फ कार्ट को प्लेटफॉर्म पर वापस ले कर आए. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश के सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशन में से एक है, इस वजह से इसका नाम भी सेंट्रल दिया गया है. ऐसे में जिस वक्त गोल्फ कार्ट पटरी पर गिरा अगर उस समय कोई ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सेंट्रल स्टेशन पर गोल्फ कार्ट की सुविधा काफी समय से चल रही है. यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए है. जिनके पास सामान ज्यादा है या फिर जो बुजुर्ग है या जिनको चलने में दिक्कत है.
गोल्फ कार्ट की सुविधा है मुफ्त
सेंट्रल में जरूरतमंद यात्रियों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा को मुफ्त रखा गया है. गोल्फ कार्ट में यात्री बैठ कर आराम से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म में जा सकते हैं. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब इसमें से एक गोल्फ कार्ट पटरी पर जा गिरी. गोल्फ कार्ट प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर गई थी और वहां से बैक करते समय वह पटरी पर जा गिरी. उस प्लेटफॉर्म पर थोड़ी देर में ट्रेन आने वाली थी. यह देखते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया और लोग गोल्फ कार्ट को पटरी से हटाने में जुट गए.
थोड़ी देर में आने वाली थी ट्रेन
प्लेटफॉर्म में मौजूद यात्रियों, कुलियों और अन्य कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी पर कूदे और गोल्फ कार्ट को उठाने लगे. भारी भरकम होने की वजह से कई लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गोल्फ कार्ट को वापस पटरी पर ला पाए. स्टेशन पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि लापरवाही की वजह से कई बार ऐसा हो जाता है. इस बार किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.