बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-57 पर बिहारी चौक के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर से सिलिगुड़ी जा रही 30 टन प्याज लदी ट्रक आगे चल रहे बालू लदे हाईवा से पीछे से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक राकेश पटेल (निवासी अनूपपुर, मध्यप्रदेश) का बायां पैर स्टेयरिंग में फंसकर टूट गया। उपचालक बाबूलाल पटेल भी घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रक से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, डायवर्जन पर हाईवा चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही प्याज लदी ट्रक टकरा गई। घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के चलते एनएच-57 पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक हटाकर खाली कराया गया।
गरहा थाना प्रभारी आशीष ठाकुर ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक का पैर टूट गया है और उपचालक को भी चोटें आई हैं। दोनों मध्यप्रदेश के निवासी हैं। हाईवा चालक फरार है, मामले की जांच जारी है।