शिक्षा विभाग की SIR प्रणाली एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है परन्तु इस बार एक शिक्षक की जान लेने के आरोप में. झोटवाड़ा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरी का बास में कार्यरत कुशल शिक्षक मुकेश जांगिड़ ने कथित तौर पर SIR में BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) ड्यूटी के अत्यधिक कार्य दबाव और उच्च अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना कल देर रात बिंदायका रेलवे फाटक के पास हुई, जहां मुकेश ने अपनी बाइक पर पहुंचकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मृतक के भाई गजानंद जांगिड़ ने पूरे मामले की जानकारी दी, जबकि मौके से बरामद सुसाइड नोट में मुकेश ने अधिकारियों पर गंभीर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल बिंदायका थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुड़ी हुई है और पूरे प्रकरण की गहन पड़ताल कर रही है. जानकारी देते हुए गजानंद जांगिड़ ने बताया कि उनका भाई मुकेश एक मेहनती और समर्पित शिक्षक था, जो स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ SIR के सभी कार्य कुशलता से निभा रहा था.
मुकेश को अधिकारियों से मिली थी सस्पेंड करने की धमकी
SIR में BLO ड्यूटी लगने के बाद उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. वे दिन-रात डेटा एंट्री, रिपोर्टिंग और अन्य प्रशासनिक कार्यों में जुटे रहते थे, फिर भी उच्च अधिकारियों द्वारा बार-बार सस्पेंड करने की धमकियां दी जा रही थी. गजानंद ने कहा कि मुकेश बेहतरीन तरीके से सभी काम कर रहा था, लेकिन दबाव इतना बढ़ गया कि वह मानसिक रूप से टूट गया. सुसाइड नोट में उसने साफ-साफ अधिकारियों की प्रताड़ना का जिक्र किया है. कल देर रात मुकेश अपनी बाइक पर घर से निकला और सीधे बिंदायका रेलवे फाटक पहुंच गया. वहां ट्रेन के आगे कूदकर उसने आत्महत्या कर ली. रेलवे पुलिस और बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सुसाइड नोट को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया.
मुकेश ने SIR की BLO ड्यूटी को बताया बोझ
सुसाइड नोट में मुकेश ने SIR की BLO ड्यूटी के बोझ, निरंतर दबाव और सस्पेंशन की धमकियों का वर्णन किया है, जो जांच के बाद सार्वजनिक हो सकता है. मुकेश नाहरी का बास स्कूल में प्राथमिक शिक्षक थे और BLO ड्यूटी चुनाव संबंधी कार्यों के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी थी, जो SIR पोर्टल से जुड़ी हुई है. ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट और तकनीकी समस्याओं के बावजूद वे कार्य पूरा कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों का रवैया उन्हें तोड़ गया. शिक्षक संघों ने लंबे समय से SIR और BLO ड्यूटी के अतिरिक्त बोझ बताते हुए शिक्षकों को पढ़ाई से दूर रखने और मानसिक तनाव बढ़ाने वाला बताते आ रहे हैं.
भाई ने दोषी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की
अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर SIR सिस्टम में सुधार की मांग
मृतक 48 वर्षीय मुकेश जांगिड़ कालावाड़ के धर्मपुरा के रहने वाले हैं. उनकी मौत के बाद परिवार पूरी तरह सदमे में है. मृतक मुकेश को दो बेटी और एक बेटा है. गजानंद ने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और SIR सिस्टम में सुधार की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में लिखा था कि सीताराम बुनकर बार-बार फोन कर मुकेश पर काम का दवाब बनाते थे. और सस्पेंड करने की की धमकी भी देते थे. उन्होंने कहा कि मुकेश जैसे गुरुजी समाज के स्तंभ हैं, उन्हें दबाव की भेंट नहीं चढ़ने दिया जाना चाहिए. सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी ट्रेजडी दोबारा न हो. स्थानीय लोग और सहकर्मी मुकेश को बच्चों से प्यार करने वाला गुरुजी बताते हैं. स्कूल के बच्चे और अभिभावक भी शोक में डूबे हैं. पुलिस दोनों थानों के सहयोग से जांच कर रही है, जिसमें SIR रिकॉर्ड्स, अधिकारियों के बयान और नोट की फॉरेंसिक जांच शामिल होगी.









