मीणा से मुलाकात के बाद किरोड़ी का कटाक्ष, बोले- “आपकी राजनीति गुप्त, मेरी साफ”

0
10

जयपुर : राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने 6 अगस्त को राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित बिरसा मुंडा सम्मान समारोह के मंच से विरोधियों पर जोरदार तंज कसा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई।

हमेशा चर्चा में रहने वाले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मजाकिया अंदाज में नरेश मीणा पर बयान देकर अपना पक्ष रखा। डॉ. किरोड़ी बोले कि मुझे डांट पड़ जाएगी, मंत्री होकर ऐसे भाषण देते हो। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं नरेश मीणा से मिलने जेल गया तो दिल्ली से फोन आ गया– वो तो सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है, तुम मंत्री होकर उससे मिलने जेल में जा रहे हो। मैंने कहा- मैं तो खुले में मिलने जा रहा हूं, पर तुम तो चुपचाप ही उसको चुनाव लड़वा रहे हो। अब फिर से मुझे डांट पड़ेगी।

खुद को मीन भगवान का वंशज बताते हुए किरोड़ी ने कहा कि हमारी आदत ही बहाव के विपरीत चलने की है। जब भैरोंसिंह शेखावतजी ने मुझसे कहा था कि तू उल्टा चलता है, तो मैंने जवाब दिया था, ये हमारे डीएनए में है। समारोह के अंत में उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर स्पष्ट कहा कि मेरे रहते आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। जब तक शरीर में जान है, तब तक इसे कोई खतरा नहीं होगा।