आज से राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के छह जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसका असर 1 मार्च तक प्रदेश में रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी पाकिस्तान से एक बड़ा वेदर सस्टिम राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हुआ है। इसका प्रभाव राजस्थान में आगामी तीन दिन देखने को मिलेगा।
प्रदेश में एक बार फिर से ठंड का प्रभाव बढ़ गया है। यहां बादल छाने के बाद हल्की हवा चलने से तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर सहित कई शहरों में अधकितम तापमान 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिली है।
मंगलवार को जैसलमेर, चूरू, चित्तौडग़ढ़ और फलोदी में अधकितम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान करौली और बारां में 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
मौसम विभाग ने इस जिलों के लिए जारी किया है येलो अलर्ट
हालांकि मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी होने से किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है। विभाग की ओर से गुरुवार के लिए प्रदेश के भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की आशंका जताई गई है।