मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बनेगी 8-लेन टनल, दिल्ली–मुंबई यात्रा होगी आसान

0
17

कोटा | दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेसवे हाईवे से सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की सरजमी के नीचे बन रही 4.9 किलोमीटर लंबी टनल में मार्च 2026 तक ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। 8 लाइन की टनल का करीब 75% काम पूरा हो चुका है और लगातार युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

चेचट की तरफ दोनों ट्यूब तैयार

4.9 किमी लंबी टनल टाइगर रिजर्व के नीचे दो ट्यूब में बनी है। कोटा जिले के चेचट की तरफ दोनों ट्यूब तैयार हो गई। अंदर गोपालपुरा की और कुछ मीटर का काम बाकी है जो किया जा रहा है। करीब 1 महीने में यह पूरा हो जाएगा। ट्यूब में इलेक्ट्रिकल पैनल, सेंसर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल कहते हैं कि दोनों ट्यूब तैयार कर कुछ दिन पहले सड़क पर डामरीकरण शुरू किया है। सेंसर, कैमरा, लाइटिंग का काम साथ-साथ चल रहा है। टनल के इस हिस्से में 2 महीने में काम पूरा करने का टारगेट बनाया है। कोई परेशानी नहीं आती है तो फरवरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा। मार्च में टनल के अंदर से ट्रैफिक चालू करने की पूरी कोशिश है।

कोटा की ओर गोपालपुरा वाले हिस्से में काम धीमा

4.9 किलोमीटर लंबी टनल में चेचट की ओर जिस तेजी से काम चल रहा है, उसके मुकाबले गोपालपुरा वाली साइड पर काम धीमा चल रहा है। गोपालपुरा की तरफ करीब 50 मीटर की ट्यूब पर निर्माण कार्य चल रहा है। जो इस माह पूरा कर लिया जाएगा। इस हिस्से में भी सड़क, सेंसर, लाइट लगाने का काम होगा। दो-तीन महीने लग सकते हैं। दोनों और कंट्रोल रूम फिनिशिंग स्टेज पर है। इसे टनल की निगरानी रखी जाएगी।
टनल चालू होते ही 25 किलोमीटर का चक्कर हो जाएगा खत्म 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे गोपालपुरा इंटरचेंज से यहां दिल्ली की ओर से ट्रैफिक चलेगा। मुंबई की ओर जाने के लिए गोपालपुरा से दरा घाटी से होकर निकलना पड़ता है। जहां जाम के हालात बने रहते हैं और फिर चेचट की ओर घाटोली गांव के पास हाईवे पर चढना पड़ता है। ऐसे में 25 किलोमीटर का चक्कर अतिरिक्त वाहन चालकों को टनल के पूरी कंप्लीट नहीं होने के कारण लगाना पड़ रहा है। जैसे ही टनल कंप्लीट होगी। ट्रैफिक चालू होगा तो यह 25 किलोमीटर का चक्कर खत्म हो जाएगा। साथ ही दरा घाटी में NH- 52 पर भी ट्रैफिक का भार कम हो जाएगा।