घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान, पहली बार राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों पर आयोजित होगा घूमर फेस्टिवल – 2025 :- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी —राज्यस्तरीय घूमर फेस्टिवल जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राऊंड पर होगा आयोजित
जयपुर, 12 नवम्बर। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार घूमर नृत्य आधारित घूमर फेस्टिवल – 2025 का बुधवार, 19 नवम्बर, 2025 को आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों पर एक ही दिन 19 नवम्बर को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। वहीं इसी दिन जयपुर के जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राऊंड पर राज्यस्तरीय घूमर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में घूमर महोत्सव, 2025 की तैयारी एवं समन्वय के संबंध में बुधवार को राजस्थान पर्यटन भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में जनप्रतिनिधियों एवं स्टेकहोल्डर्स के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
दिया कुमारी ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में 19 नवंबर को आयोजित हो रहा यह घूमर महोत्सव राजस्थान की कला संस्कृति से छटा बिखेरेगा। इसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाएं और किसी भी उम्र की महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्कूल-कॉलेज की छात्राओं, गृहणियों, प्रोफेशनल डाँसर, कामकाजी महिलाओं का आह्वान किया कि वे इस नृत्य फेस्टिवल में भाग लें और अपनी कला संस्कृति को बढ़ावा दें।
दिया कुमारी ने सभी को घूमर महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने फेस्टिवल में पधारने वाले दर्शको से भी पारम्परिक वेशभूषा में आने का आग्रह किया।
निःशुल्क पंजीकरण
राजस्थान पर्यटन विभाग की website: ghoomar.rajasthan.gov.in पर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है।
नृत्य तैयारी के लिए निःशुल्क वर्कशॉप
सातों शहर में निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर में जवाहर कला केन्द्र में 06 दिवसीय वर्कशॉप चालू है। (11 से 16 नवम्बर, 2025)
साऊण्ड ट्रेक पर होगी घूमर
घूमर के आयोजन के लिए विशेष रूप से साऊण्ड ट्रेक तैयार करवाया गया है। सातों संभाग में साऊण्ड ट्रेक पर घूमर नृत्य किया जाएगा।
जयपुर में लाइव म्यूजिक पर होगा घूमर
राज्यस्तरीय घूमर फेस्टिवल जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राऊंड पर पूर्ण भव्यता से आयोजित किया जाएगा। उक्त अवसर पर गणगौर घूमर डांस अकादमी की कार्यकारी निदेशक, श्रीमति ज्योति तोमर के निर्देशन में अकादमी के सदस्यों तथा जयपुर से चयनित सदस्यों द्वारा लाइव म्यूजिक पर घूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।









