गुस्से ने ले ली जान: घरेलू कलह में पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

0
12

बीकानेर : शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र के एक परिवार में हुए घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पति-पत्नी के बीच झगड़े के दौरान हुई चाकूबाजी में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीआई विश्वजीत मौके पर पहुंचे और घायलों को पीबीएम अस्पताल भिजवाया। दोनों घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

मृतक की पहचान कमला कॉलोनी निवासी सन्नी पंवार के रूप में हुई है, जिसकी गर्दन पर चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी ममता और भाई जीतू पंवार को भी गंभीर चोटें आई हैं। ममता के हाथ, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें हैं, जबकि जीतू को भी कई स्थानों पर चोट लगी है। ममता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्नी पंवार एक डिलीवरी बॉय था और निजी कंपनियों के पार्सल पहुंचाने का कार्य करता था। वह पिछले कई दिनों से काम पर नहीं जा रहा था और शराब की लत का शिकार था। इसी को लेकर घर में आए दिन झगड़े होते थे। सन्नी और ममता के दो बेटे हैं, जो कॉलेज में पढ़ते हैं। घटना के समय दोनों घर पर नहीं थे लेकिन बाद में उन्हें बुलाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों बेटे भी माता-पिता के आपसी झगड़ों से बेहद परेशान रहते थे। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को घरेलू कलह का नतीजा मान रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मामले की जांच जारी है।