लखनऊ|वाराणसी में महाराजा सुहेलदेव की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंच से ही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में ही मंत्री ओपी राजभर को चोर कह दिया।अलीगढ़ जिले में पिछले साल 993 बेटियों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती व इश्क में डूबकर घर छोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उन्हें बरामद तो कर लिया, मगर लंबी काउंसिलिंग के बाद उन्हें परिवार की अहमियत समझ आई।जैसे इनके नेता चोर…, योगी के मंत्री अनिल राजभर का ओपी राजभर पर मंच से ही तीखा हमला वाराणसी में महाराजा सुहेलदेव की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंच से ही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में ही मंत्री ओपी राजभर को चोर कह दिया। इसके बाद सुभासपा के एक नेता ने एफआईआर या मांफी मांगने की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया है।जैसे इनके नेता चोर…, योगी के मंत्री अनिल राजभर का ओपी राजभर पर मंच से ही तीखा हमला स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक हफ्ते बाद भी माघ मेला में शिविर के बाहर, नहीं किया बसंत पंचमी स्नान प्रयागराज माघ मेला में मौनी अमावस्या पर स्नान को लेकर हुए विवाद के बाद से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने शिविर के बाहर ही हैं। शुक्रवार को उन्होंने बसंत पंचमी का स्नान भी नहीं किया। इस बीच उनकी तबीयत भी बिगड़ गई। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक हफ्ते बाद भी माघ मेला में शिविर के बाहर, नहीं किया बसंत पंचमी स्नान सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर, शहर से ज्यादा गांवों से भागीं अलीगढ़ जिले में पिछले साल 993 बेटियों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती व इश्क में डूबकर घर छोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उन्हें बरामद तो कर लिया, मगर लंबी काउंसिलिंग के बाद उन्हें परिवार की अहमियत समझ आई। कई बालिग युवतियों ने युवक के साथ जाना ही मुनासिब समझा। जिले में महिला थाने समेत 31 थाने हैं।सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर, शहर से ज्यादा गांवों से भागीं ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में शराब पीकर लौटा बीटेक का छात्र; मैनेजर ने पिता को भेजा वीडियो, फिर हुआ ऐसा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाले बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र ने शुक्रवार देर रात कथित तौर पर हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक छात्र का नाम उदित सोनी है, मूलरूप से भोगनीपुर, झांसी का रहने वाला था।ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में शराब पीकर लौटा बीटेक का छात्र; मैनेजर ने पिता को भेजा वीडियो, फिर हुआ ऐस यूपी में डीआईजी के घर के सामने बड़ी चोरी, डायमंड शोरूम से करोड़ों के हीरे किए साफ सहारनपुर में गुरुवार की देर रात चोरों ने डायमंड शोरूम में बड़ी वारदात कर डाली। छत के रास्ते घुसे चोरों ने शोरूम के अंदर से करोड़ों रुपये के हीरे चोरी कर लिए। यूपी में डीआईजी के घर के सामने बड़ी चोरी, डायमंड शोरूम से करोड़ों के हीरे किए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज माघ मेले में ठंड से शंकराचार्य बीमार
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि लगातार ठंड में खुले स्थान पर बैठने के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा है। बीमार होने के आज वह अपनी वैन में बैठे हैं।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज माघ मेले में ठंड से शंकराचार्य बीमार घूस की बात सुनते ही भड़के योगी के मंत्री, जेई को किया सस्पेंड, दो को नोटिस और एक की गई नौकर घूस की शिकायत सुनते ही योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा भड़क गए। उन्होंने तुरंत ऐक्शन लेते जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। दो अफसरों को स्पष्टीकरण नोटिस देते हुए जवाब मांगा। एक लाइन मैन की सेवा समाप्त कर दी है।घूस की बात सुनते ही भड़के योगी के मंत्री, जेई को किया सस्पेंड, दो को नोटिस और एक की गई नौकरीआजम खां का जौहर ट्रस्ट से इस्तीफा, पत्नी-बेटे भी निकले, अब बहन निकहत अध्यक्ष बनीं समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां ने पत्नी-बेटे के साथ जौहर ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया। परिवार के इस सामूहिक इस्तीफे के बाद ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी गठित की गई है।आजम खां का जौहर ट्रस्ट से इस्तीफा, पत्नी-बेटे भी निकले, अब बहन निकहत अध्यक्ष बनीं UP Board 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों में फिर बदलाव, TET टलते ही बोर्ड का बड़ा फैसल UP TET टलते ही यूपी बोर्ड ने 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की हटाई गई तारीखें फिर जोड़ीं, जबकि थ्योरी परीक्षा फरवरी-मार्च में तय समय पर होगी। UP Board 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों में फिर बदलाव, TET टलते ही बोर्ड का बड़ा फैसला इन 21 तरह के कारोबार के लिए लेना होगा लाइसेंस, जानें कितना देना पड़ेगा शुल्क यूपी के लखनऊ में नगर निगम से जिम, ब्यूटी पार्लर, चाय की दुकान, कपड़ों के शोरूम समेत 21 तरह के कारोबार के लिए लाइसेंस लेना होगा। नगर निगम इस संबंध में प्रस्ताव 27 जनवरी को होने वाली सदन की बैठक में रखने जा रहा है। इन 21 तरह के कारोबार के लिए लेना होगा लाइसेंस, जानें कितना देना पड़ेगा शुल्क यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।



