प्रोग्राम के बहाने बुलाकर की गई ASI अनिरुद्ध की हत्या, डांसर समेत 7 गिरफ्तार

0
21

बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार सुबह ASI अनिरुद्ध कुमार की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस पूरे घटना के पीछे का कारण एएसआई का एक महिला डांसर के साथ बातचीत सामने आया है. पुलिस ने इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक अनिरुद्ध के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

सिवान पुलिस जानकारी के अनुसार, दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव, नवका टोला स्थित पिंटू कुमार के मकान में बाहर से आने वाले कुछ महिला डांसर रहती थीं. इन डांसर की टीम में काम करने वाली एक महिला की बातचीत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार से होती थी. महिला डांसर के पति इमरान अंसारी ने अपनी पत्नी को एएसआई से मोबाइल पर मैसेज और काल कॉल पर बातचीत करते हुए देख लिया था.

प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाकर हत्या
यह बात उसे नागवार गुजरी. दीपावली के दिन इमरान अंसारी उसके सहयोगी राहुल कुमार और ASI अनिरुद्ध कुमार के बीच नोकझोंक भी हुई थी. इसके बाद इमरान ने राहुल और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अनिरुद्ध की हत्या का प्लान बनाया. इन्होंने अनिरुद्ध को प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाया और सिरसाव गांव के पास खेत में ले जाकर के धारदार हथियार से गला काटकर निर्ममता से हत्या कर दी.

2 महिला डांसर सहित 7 अरेस्ट
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सिवान के एसपी ने त्वरित जांच और मामले के लिए खुलासे के लिए एसडीपीओ महाराजगंज की नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. अनुसंधान के क्रम में गठित एसआईटी टीम ने तकनीकी साक्ष्य और सूचना के आधार पर कांड में सम्मिलित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो महिला डांसर भी शामिल हैं. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है.

इस पूरी घटना में मृतक अनिरुद्ध कुमार के परिजनों के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरी घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस घटना में गिरफ्तार होने वाले अन्य अभियुक्त में इमरान अंसारी और समीर इदरीसी पड़ोसी देश नेपाल के बांके जिले के बताए जा रहे हैं, जबकि राहुल कुमार यादव सिवान के दरौंदा, रंजन कुमार श्रीवास्तव और संदीप सिंह महाराजगंज के निवासी हैं.