गिरिडीह । प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक के हाथों सदर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में शनिवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच साइकिल वितरण किया गया। मौके पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षक भी मौजूद थे। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि छात्रों के अध्ययन क्षमता बढ़ाने और इसे सुगम बनाने की उद्देश्य से झारखंड सरकार ने साईकिल वितरण योजना लायी है। स्कूली छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति ललक पैदा करने, एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और बच्चे सुगमता से अपने घर से विद्यालय तक पहुंच सके इस उद्देश्य से सरकार द्वारा लायी यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से दर्जनों स्कुलों के बच्चों को साईकिल वितरण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस दौरान इस योजना से लाभान्वित हुए बच्चों को पढ़ाई में और अधिक मेहनत करने को कहा ताकि शिक्षा के स्तर में इजाफा हो सके। इस दौरान साइकिल प्राप्त किये स्कूली बच्चों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया।
विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच बीडीओ ने किया साइकिल वितरण
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: