जयपुर: राज्य सरकार ने दिवाली के मौके पर सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य कर्मचारियों के मकान किराया भत्ते (एचआरए) में बढ़ोतरी की है। इसमें अब शहरों की श्रेणी के हिसाब से महंगाई भत्ता 10 और 20 फीसदी कर दिया गया है। वित्त विभाग ने इस संबंध में 30 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक शहरों की श्रेणी के हिसाब से एचआरए में संशोधन किया गया है। नियमानुसार महंगाई भत्ता 50 फीसदी से ज्यादा होने पर एचआरए में बढ़ोतरी की गई है। पहले यह प्रावधान था कि जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी से ज्यादा होगा तो वाई और जेड श्रेणी के शहरों के हिसाब से किराया भत्ते में क्रमश: 10 और 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। हाल ही में 24 अक्टूबर को महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया है।
1 नवंबर से मिलेगा बढ़ा हुआ HRA
राज्य कर्मचारियों को 1 नवंबर से 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 1 नवंबर से बढ़ा हुआ HRA भी मिलेगा। नियमानुसार यह HRA 10 और 20 प्रतिशत मिलेगा। इधर राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों का वेतन दिवाली से एक दिन पहले जमा हो गया है। वे अब खुलकर दिवाली मना सकेंगे। सरकारी कर्मचारियों का वेतन महीने की पहली तारीख को आता है। लेकिन इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को पड़ने के कारण कई कर्मचारी यूनियनों ने मांग की थी कि इस बार दिवाली का वेतन जल्दी मिल जाए। ताकि वे दिवाली के त्यौहार पर खुलकर खर्च कर सकें।
सरकार ने 24 अक्टूबर को बढ़ाया था तीन प्रतिशत DA
राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए 24 अक्टूबर को DA में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों का DA अब 53 प्रतिशत हो जाएगा। केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तभी से उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार प्रदेश में भी डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होगी। वित्त विभाग ने 24 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बढ़े हुए डीए की राशि नवंबर माह से मिलेगी। जुलाई से अक्टूबर तक का डीए एरियर जीपीएफ खाते में जमा होगा।