भूपेश बघेल का भावुक पोस्ट: ‘जन्मदिन पर हुई थी गिरफ्तारी, आज पोते के बर्थडे पर घर लौटेंगे भाई चैतन्य’; सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

0
12

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 117 दिनों से जेल में हैं. वह प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद थे. 2 जनवरी को हाई कोर्ट ने जमानत याचिका को स्वीकार किया था, जिसके बाद आज वह 6 महीने बाद जेल से बाहर आने वाले हैं. इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि चैतन्य को बर्थडे पर गिरफ्तार किया था. आज पोते के जन्मदिन पर जेल से बाहर आ रहे हैं.

‘बर्थडे पर किया था गिरफ्तार…’
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा चैतन्य बघेल को जमानत दिए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ‘आज चैतन्य रिहा होने वाला है. सब बहुत खुश हैं. उसे उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया था और आज वो मेरे पोते के जन्मदिन पर रिहा होने वाला है. न्यायालय को अपने फैसले का अध्ययन करना चाहिए.’