नागौर: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सुखबीर सिंह चौधरी समेत कई नेता सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और ज्योति मिर्धा ने सुखबीर सिंह को दुपट्टा पहनाकर भाजपा में शामिल कराया. भाजपा के लिए यह कदम काफी अहम हो सकता है. जयपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व जिला बीएसयूके उपाध्यक्ष सुखवीर चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ कांग्रेस छोड़कर आए लादू राम, मनमोहन चौधरी, विजेंद्र बसवाना, भीम सिंह गौड़, तेजाराम चौधरी, श्रवण राम, अमृताराम जाजड़ा, आदूराम लेगा, दिनेश वैष्णव समेत कई जनप्रतिनिधि भी भाजपा में शामिल हुए.
मदन राठौड़ का कांग्रेस पर तंज
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों से जनता का मोहभंग हो चुका है. भाजपा से प्रभावित होकर नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता अब पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा और डॉ. हापुराम चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
खींवसर में लगातार बढ़ रहा है भाजपा का कारवां
सुखबीर सिंह चौधरी सहित एक दर्जन कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा को उम्मीद है कि इस बार खींवसर में जीत पक्की है। ज्योति मिर्धा ने एक्स पर लिखा कि खींवसर में भाजपा का कारवां लगातार बढ़ रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार उपचुनाव में सभी के सहयोग से खींवसर विधानसभा सीट पर पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिलने वाला है।