नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते हुए अगर आप भी ये एक गलती कर रहे हैं तो अब इसे बंद कर दीजिए, नहीं तो ये आपको महंगी पड़ सकती है. इस गलती के चलते आपको चालान तो भरना ही पड़ेगा. साथ ही आपके खिलाफ कड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है. आप भी नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाते समय रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हैं तो अब आप पर FIR भी हो सकती है.
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने इसको लेकर जानकारी देते हुए बताया कि रॉन्ग साइड चलने वाली गाड़ियों की वजह अक्सर हादसे हो जाते हैं. जब रॉन्ग साइड पर चलते हुए कुछ लोग गाड़ी की स्पीड तेज रखते हैं तो ये स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है और हादसे होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे लोगों पर न सिर्फ चालान की कार्रवाई की जाएगी, बल्कि अब उनके खिलाफ पुलिस भी एक्शन लेगी.
हाईस्पीड वाले रूट पर भी एक्शन
एक्सप्रेसवे पर चलते समय लापरवाही बरतने वालों पर FIR दर्ज की जाएगी. रॉन्ग साइड चलने वाले अगर आईटीएमएस कैमरों में कैद होते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन पर संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी. FIR वाला एक्शन पहले सभी एक्सप्रेसवे वे पर होगा और इसके बाद ये एक्शन बाकी हाईस्पीड वाले रूट पर भी लिया जाएगा.
इन धाराओं में होगा केस दर्ज
रॉन्ग साइड चलने वालों के खिलाफ अगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है तो उन पर बीएनएस की धारा 125 (लापरवाही से कुछ ऐसा करना जिससे दूसरों का जीवन में खतरे में पड़े) और धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाने) में केस दर्ज किया जाएगा. अक्सर रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों की वजह से सड़क हादसे तो होते ही हैं, साथ ही ट्रैफिक की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता है.
लोगों को किया जाएगा जारुक
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या को 50 फीसदी तक कम करना है, जिसके लिए पुलिस ने काम भी शुरू कर दिया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे वे पर सबसे ज्यादा रॉन्ग साइड से वाहन गुजरते हैं, जहां अब निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही डीसीपी ने बताया कि लोगों को नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा. साथ ही सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने के लिए भी कहा जाएगा.