रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को जनवरी माह की राशि सभी जिलों से जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलेगी। अभी कई जिलों में आवेदनों के सत्यापन का कार्य चल ही रहा है।
वहीं, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को अभी तक जिलों से जांच रिपोर्ट नहीं मिली है, जबकि इसे लेकर जिलों को रिमांइडर भी भेजा गया है।
जनवरी और फरवरी की एक साथ जारी होगी किस्त
विभाग जनवरी और फरवरी माह की राशि एक साथ जारी करने को लेकर काम कर रहा है। जिलों से रिपोर्ट मिलने पर शिवरात्रि से पहले राशि बैंक खाते में हस्तांतरित हो सकती है।
सभी जिलों की रिपोर्ट का इंतजार
विभागीय सूत्रों के अनुसार, सभी जिलों से जांच रिपोर्ट आ जाती है तो उन लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित हो सकता है, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक हो गया है। हालांकि मार्च माह तक आधार की अनिवार्यता से छूट की फाइल भी बढ़ी हुई है। 18 फरवरी को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इसपर स्वीकृति मिल सकती है।
मार्च तक आधार की अनिवार्यता से छूट मिलने पर उन सभी महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित होगी, जिनके आवेदन जिलों में चल रहे सत्यापन में सही पाए गए हैं। इधर, पोर्टल के दुरुस्त होने के बाद भी जिलों में नए आवेदकों के आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
बता दें कि कई जिलों में सत्यापन के क्रम में योजना के फर्जीवाड़ा के मामला सामने आए हैं। बोकारो, गढ़वा, रांची, हजारीबाग आदि जिलों में बड़ी संख्या में ऐसे मामले आए हैं। ऐसे फर्जीवाड़ा मामले में विभिन्न जिलों में हजारों आवेदन रद किए गए हैं।
केंद्र ने दी तीन माह की पेंशन की राशि
केंद्र सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में तीन माह की राशि राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी है।
इसके बाद विभाग ने पिछले वर्ष अक्टूबर, नवंबर तथा दिसंबर माह की राशि सभी जिलों को उपलब्ध करा दी है।
जिलों के माध्यम से तीनों माह की पेंशन की राशि लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जा रहे हैं।