रांची: झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव और मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं के शेड्यूल को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। राज्य चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा और चुनाव प्रक्रिया में कोई टकराव नहीं होगा। जिस दिन परीक्षा आयोजित नहीं होगी, उसी दिन मतदान कराया जाएगा।
राज्य के 48 नगर निकायों में एक साथ चुनाव प्रस्तावित हैं, इसलिए आयोग परीक्षा और चुनाव की तिथियों के बीच समन्वय कर अंतिम तारीख तय करेगा। शिक्षा विभाग ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा का पूरा शेड्यूल राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया है। इसी आधार पर चुनाव आयोग मतदान की तारीख तय करने की तैयारी में है।
चुनाव आयोग अन्य विभागों से भी जरूरी जानकारियां ले रहा है, ताकि प्रशासनिक और लॉजिस्टिक तैयारी समय पर पूरी की जा सके। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी परीक्षा कार्यक्रम उपलब्ध कराया है। इसके चलते नगर निकाय चुनाव और परीक्षाओं का आयोजन अलग-अलग दिनों में सुनिश्चित होगा।
यदि जरूरत पड़ी, तो चुनाव के कारण परीक्षा तिथियों में आंशिक बदलाव भी किया जा सकता है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 23 फरवरी तक आयोजित होगी। आयोग का कहना है कि दोनों प्रक्रियाओं के बीच तालमेल बनाए रखते हुए चुनाव सुचारू रूप से होंगे।









