पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है, और एनडीए नेताओं ने जीत का भरोसा जताया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महागठबंधन को अब साफ हो गया है कि उसकी करारी हार तय है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “माता और बहनों ने मतदान किया, यह जनता का संदेश है कि उन्होंने विकास, सुशासन और जनकल्याण के लिए वोट दिया। जनता ने महागठबंधन को रिजेक्ट कर दिया है।”
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पहले से ही वोट चोरी का बहाना बना रहे हैं और हार की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी वार करते हुए कहा कि अतिरिक्त घोषणा पत्र जारी करना उनकी हार की स्वीकृति है। केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की और इसे ‘जंगलराज और विपक्ष की बौखलाहट’ बताया।
केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान का मन बना लिया है। उन्होंने एनडीए सरकार की महिलाओं को सशक्त बनाने, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाली पहलों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एनडीए की एकजुटता और नेतृत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अनुभव, चिराग पासवान का युवा जोश और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव एनडीए को मजबूत बनाएगा। बिहार में निश्चित रूप से एनडीए की सरकार बनेगी।”
पहले चरण के मतदान ने राज्य में एनडीए की स्थिति मजबूत करने की संभावनाओं को उजागर किया है और नेताओं का भरोसा बढ़ाया है कि जनता विकास और सुशासन के पक्ष में वोट दे रही है।









