बिहार की राजनीति में हलचल: नीतीश कुमार को लेकर NDA–RJD आमने-सामने

0
1

बिहार : की राजनीति (Bihar Politics Nitish Kumar) इन दिनों एक बार फिर गरमा गई है। राज्य में चर्चाएं हैं कि एनडीए (NDA) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाकर किसी और को आगे बढ़ा सकती है। इन अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दावा किया है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहता है, लेकिन नीतीश कुमार खुद कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

RJD का आरोप: भाजपा चाहती है नीतीश से छुटकारा

बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को एबीपी न्यूज से बातचीत में RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा मानती है कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और सार्वजनिक मंचों पर कई बार असहज व्यवहार कर चुके हैं। एजाज अहमद का दावा है कि चुनाव से पहले ही तय था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा, लेकिन चुनावी नतीजों के बाद मजबूरी में उन्हें सीएम बनाना पड़ा। अब भाजपा नीतीश कुमार से छुटकारा चाहती है।

‘नीतीश के नाम पर ही लगेगी मुहर’

RJD प्रवक्ता ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में अगर बदलाव हुआ भी, तो वही व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा जिस पर नीतीश कुमार की सहमति होगी। उन्होंने संकेत दिया कि जेडीयू के कुछ नेता, जो भाजपा की विचारधारा से सहमत हैं, निशांत कुमार को आगे कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इसे जेडीयू का आंतरिक मामला बताया।

BJP का पलटवार: RJD मानसिक रूप से परेशान

RJD के दावों पर भाजपा ने कड़ा पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद RJD नेता मानसिक रूप से परेशान हैं और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अस्वस्थ हैं और तेजस्वी यादव राजनीति में सक्रिय नहीं दिख रहे। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि अगर जेडीयू और जनता चाहेगी, तो निशांत कुमार भविष्य में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

बिहार की राजनीति में आगे क्या?

कुल मिलाकर, Bihar Politics Nitish Kumar को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। फिलहाल एनडीए और जेडीयू की ओर से किसी आधिकारिक बदलाव का संकेत नहीं मिला है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।