Bihar Weather Update: ठंड और कोहरे का डबल अटैक, पटना में मौसम रहेगा सर्द

0
6

बिहार | बिहार में ठंड और कोहरा बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 नवंबर तक ठंड बढ़ेगी. कम से कम टेम्परेचर 10-14°C रहेगा और पूरे राज्य में 2-3°C और कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि गया में 10.8°C, पटना में 12.7°C, भागलपुर में 14.4°C और अधिकतम टेम्परेचर 27-31°C रहने की संभावना है|

मौसम विभाग के अनुसार पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और मधेपुरा इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगाय सुबह के समय विजिबिलिटी 1,000 मीटर तक कम हो सकती है|

मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 नवंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो-प्रेशर सिस्टम से 23-24 नवंबर को बारिश हो सकती है. इसकी वजह से 24 नवंबर तक कई जिलों में तापमान में काफी गिरावट का अनुमान है|

जानें कैसा रहेगा मौसम

राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और सुबह के समय हल्का से लेकर मीडियम कोहरा रहने की उम्मीद है, जिसका असर खासकर उत्तरी और मध्य जिलों पर पड़ेगा, जिसमें पटना, भोजपुर, सिवान, गया, मधुबनी और पूर्णिया इलाके शामिल हैं|

अभी ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10-14 डिग्री सेल्सियस के बीच है, हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों में इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आएगी|

गया में सबसे अधिक ठंड

गया में चापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य के सबसे ठंडे तापमानों में से एक है, जबकि पटना में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भागलपुर में 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन का अधिकतम तापमान 27-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिससे दिन-रात के तापमान में काफी अंतर रहता है|

उत्तरी बिहार के जिले, जिनमें पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और मुंगेर शामिल हैं, में सबसे ज्यादा कोहरा देखा जा रहा है.यहां 20-24 नवंबर को सुबह के समय विजिबिलिटी एक हजार मीटर या उससे भी कम हो सकती है. पटना, भागलपुर और गया जैसे बीच के इलाकों में भी ऐसा ही तापमान रहता है, जहां कम से कम तापमान 11-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है|

मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि ठंड बढ़ने की वजह पश्चिमी हवाओं का धीमा होना और रात में आसमान साफ होना है. 22 नवंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बन रहा एक लो-प्रेशर सिस्टम बिहार के मौसम पर असर डाल सकता है, जिससे 23-24 नवंबर के आसपास बारिश हो सकती है, जिससे कुछ समय के लिए ठंड और बढ़ सकती है|

हवा की स्पीड लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा हल्की रहती है, हालांकि सुबह का कोहरा और कम हवा ज्यादा होने से ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय ठंडी हवा के थपेड़े बन जाते हैं|