पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ अपने प्यार के लिए सरहद लांघकर आई सीमा हैदर खूब चर्चा में रहती है. ठीक ऐसे ही एक नेपाली युवती भी अपने प्यार के लिए सरहद लांघकर भारत पहुंची. झारखंड के पलामू में उसने अपने दिव्यांग प्रेमी के साथ निकाह किया है. यह युवती पहले से एक लड़के के साथ लिवइन में थी और उसके दो बच्चे भी है, लेकिन उससे अब ब्रेकअप हो चुका है. इसके बाद युवती इंस्टाग्राम के जरिए पलामू में रहने वाले आरिफ अंसारी के संपर्क में आई थी.
झारखंड में पलामू के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र में ताबर गांव निवासी आरिफ 20 वर्षीय दिव्यांग हैं. पिछले दिनों इंस्टाग्राम के जरिए वह नेपाल की युवती भूमिका विश्वकर्मा के संपर्क में आए. आपस में चैट करते-करते दोनों में प्यार हो गया और पिछले दिनों भूमिका नेपाल के मेचीनगर के दुलाबारी से चलकर पलामू पहुंच गई. यहां उसने आरिफ के परिजनों से शादी की गुहार की. आरिफ के परिजनों ने उसे समझाया कि एक तो वह लोग मुस्लिम हैं और दूसरे आरिफ दिव्यांग है, इसलिए वह अपने फैसले पर विचार कर ले.
धर्मांतरण कर किया निकाह
हालांकि आखिर तक भूमिका अपने फैसले पर अड़ी रही. उसने कहा कि आरिफ की दिव्यांगता से उसे कोई मतलब नहीं. उसे एक सच्चा जीवन साथी चाहिए. इसके बाद आरिफ के परिजनों ने उसका धर्मांतरण कराकर नया नाम अफसाना रखा और फिर आरिफ के साथउसका निकाह करा दिया है. 30 मार्च को नेपाल से भारत आई भूमिका उर्फ अफसाना ने बताया कि वह पहले से एक युवक के साथ लिवइन में थी, लेकिन वह युवक उसे छोड़ कर भाग गया.
बहन के पास छोड़ आई दो बच्चे
अफसाना के मुताबिक उसके दो बच्चे हैं और वह इन दोनों बच्चों को अपनी बहन के पास छोड़ कर आई है. वहीं आरिफ ने बताया कि दो साल पहले उसने अपना इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया था और वीडियो बनाकर शेयर करता था. हालांकि अफसाना के साथ वह बीते पांच महीने से संपर्क में है. कहा कि बातचीत के दौरान ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर प्रपोज किया. बताया कि अफसाना बेंगलुरु में 1 साल से नेल आर्टिस्ट के रूप में कामय कर रही थी.