पहले की तुलना में रेलवे यात्रियों की परेशानी कम हुई है। अधिकांश ट्रेनें समय पर या एक घंटे के कम विलंब से दिल्ली पहुंच रही हैं। लेकिन कई स्थानों पर संरक्षा कार्य के चलते पूर्व दिशा की कई ट्रेनें अभी भी विलंब से चल रही हैं।
सबसे अधिक विलंब से भुवनेश्वर राजधानी लगभग सात घंटे के विलंब से दिल्ली पहुंचेगी। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें तीन से पांच घंटे के विलंब से चल रही हैं। बुलंद शहर से तिलक ब्रिज के बीच चलने वाली ईएमयू लगभग दो घंटे लेट है।
विलंब से चलने वाली मुख्य ट्रेनेंः
ट्रेन-विलंब से
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-सात घंटे।
प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-तीन घंटे।
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे।
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-सवा चार घंटे।
रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस-सवा दो घंटे।
बुलंदशहर-तिलक ब्रिज ईएमयू-दो घंटे।
विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस-डेढ़ घंटे।
गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस-ढाई घंटे।
मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस-चार घंटे।
पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस-पौने चार घंटे।
जयनगर-फिरोजपुर हमसफर विशेष-ढाई घंटे।
आजमगढ़-पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस-पौने तीन घंटे।
सियालदह-अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस-दो घंटे।