पटना : पटना नेपाल की महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है। दरिंंदे ने बस में इस वारदात को अंजाम दिया। बुधवार को यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो सब लोग दंग रह गए। महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार से प्रताड़ित होकर वह सिलीगुड़ी से पटना जंक्शन आई। वहां एक व्यक्ति से मिली। वह बिहार सैन्य पुलिस (BMP-1) में निजी बस ड्राइवर है। उसने मुझे नौकरी का झांसा दिया। इसके बाद दो दिन तक मेरा दुष्कर्म किया। मैं उससे ऐसा करने से रोकती रही लेकिन जबरन वह मेरे साथ गंदा काम करता रहा। इतना ही नहीं उसने मेरे सारे रुपये और पर्स भी छीन लिए। धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को यह बात बताई तो जान से मार दूंगा। महिला ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
इधर, महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विदेशी महिला का मेडिकल कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं नेपाली विदेशी महिला को शरण देने वाले सूरज थापा ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने दो दिन तक दुष्कर्म किया गया। वह बीएमपी में ट्रेनिंग करने वाले जवानों को बस से ले जाने और छोड़ने का काम करता है। हमलोगों ने इस मामले की सूचना पटना पुलिस को दी। पुलिस से अपील है कि वह आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।
‘तेजस्वी के पास दो वोटर ID, तो समर्थकों के पास कितनी होंगी?’, JDU सांसद संजय झा का तंज
आरोपी एक निजी बस चालक है
इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ अनु कुमारी ने बताया कि मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। FSL टीम को बुलाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी को पुलिस ने पहचान लिया है, लेकिन वह अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। आरोपी एक निजी बस चालक है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसे बस में बैठाकर कई जगह ले जाया गया, पुलिस इसका सत्यापन कर रही है। पुलिस उसके कई ठिकानों पर दबिश बना रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।