CG News: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया जारी है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं. इसी बीच अब SIR लेकर पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव का बयान बयान सामने आया है. उन्होंने ने SIR के फार्म को लेकर कहा कि मैं MA पास हूं…लेकिन फार्म को भरने में 20 बार सोचना पड़ा.
फार्म को भरने में 20 बार सोचना पड़ा…’ SIR पर बोले TS सिंहदेव
SIR को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि मैं MA पास हूं लेकिन SIR फार्म को भरने में 20 बार सोचना पड़ा, कि कहीं गलत हुआ तो मतदाता सूची से नाम कट जायेगा. SIR फार्म को भरने में मेरा पसीना तो नहीं निकला लेकिन लगा पसीना छूट जायेगा. TS बाबा का पसीना छूट रहा है तो आम आदमी का क्या होगा? आम आदमी SIR फार्म को सही भर लेगा इसकी उम्मीद कम है. ऊपर बैठे लोग भले ज्ञानी हों और उन्हें लगता है दो मिनट में फार्म भर लेंगे, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. SIR की प्रक्रिया दोषपूर्ण है, कई कम पढ़े लिखे लोग हैं, वे कैसे फॉर्म भरेंगे.









