दिल्ली में बैठकर तय हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, कई नए चेहरे शामिल

0
17

छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद अब कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा होने वाली है. प्रदेश में जारी कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के बीच जानकारी सामने आई है कि जिलाध्यक्षों को लेकर अंतिम फैसला हो गया है. जानकारी के मुताबिक जिलाध्यक्षों की लिस्ट में कई नए नाम भी शामिल हैं, जिस वजह से दावेदारों के बीच बेचैनी बढ़ गई है.

फाइनल हुए जिलाध्यक्षों के नाम!
हाल ही में दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष में राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ जिलाध्यक्षों के नामों पर अंतिम फैसला हो गया है. जानकारी के मुताबिक जिलाध्यक्ष के दावेदारों की लिस्ट में नए नाम भी जुड़ गए हैं, इस कारण नेताओं के बीत बेचैनी बढ़ गई है. माना जा रहा है कि अब कई जगहों पर जिलाध्यक्ष बदल सकते हैं. नए अध्यक्षों की दिल्ली में ट्रेनिंग होगी. सभी राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. वहीं, हर 6 महीने में जिलाध्यक्षों का मूल्यांकन होगा.

दिल्ली में हुई बैठक
दिल्ली में हुई बैठक में महासचिव केसी श्रेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस दौरान नामों पर चर्चा हुई.

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नाम फाइनल
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने जिलाध्यक्षों के लिए पर्यवेक्षकों बनाए थे. इसके अलावा दिल्ली से आई एक स्पेशल टीम भी सर्वे कर रही थी. सर्वे टीम की रिपोर्ट के आधार पर नए नाम जोड़े गए हैं. वहीं, इस रिपोर्ट के आधार पर ही जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल हुए हैं.

युवाओं को मिल सकता है मौका
चर्चा है कि कांग्रेस इस बार युवाओं को मौका दे सकती है. पहले से ही कांग्रेस के उदयपुर फार्मूले की चर्चा रही है. ऐसे में युवाओं को ज्यादा मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं, दावेदारी करने वालों में भी लगभग सभी जिलों में जिलाध्यक्षों के युवाओं के नाम सामने आए हैं. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस के 41 संगठन जिले हैं. इसमें से अधिकांश जिलों में जिलाध्यक्षों को बदला जाना है.