बिहार में जंगलराज? चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- हर दिन हो रही हत्याएं

0
11

बिहार में एक के बाद एक हो रही हत्या की वारदातों से जहां एक तरफ लोगों में दहशत है तो वहीं इस मुद्दे को लेकर सूबे की राजनीति चरम पर पहुंच गई है. विपक्ष लगातार जहां नीतीश सरकार पर हमलावर है तो वहीं एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में हर दिन हत्याएं हो रही हैं और कानून-व्यवस्था एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है.

दरअसल गुरुवार (17 जुलाई) को पटना के पारस अस्पताल में बदमाशों ने घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी. जिसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार को घेरा. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा ‘बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है. पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है’.

‘अपराधी कानून और प्रशासन को चुनौती दे रहे’

इसके आगे उन्होंने कहा ‘आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगा’.

‘कानून व्यवस्था को लेकर पहले भी उठाए सवाल’

हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए थे. बीते 11 जुलाई को उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी में कहा गया था कि उन्हें (चिराग) 20 जुलाई से पहले बम धमाके में मार दिया जाएगा. इस धमकी के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर चिराग ने राज्य सरकार पर तीखा वार किया था और पूछा था कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे?. उन्होंने कहा था कि यह समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है.

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला

इधर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. पारस अस्पताल फायरिंग की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के व्यवसायी यहां से जाना चाहते हैं. सभी पेशेवर लोग यहां से जाना चाहते हैं. राज्य में डर का माहौल है. हर दिन हत्याएं हो रही हैं. कोई ध्यान देने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं आखिर उन्हें कौन हिम्मत दे रहा है?.

‘बिहार डरा हुआ है…’

उन्होंने कहा कि बिहार डरा हुआ है. अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बेहोशी की हालत में हैं. तेजस्वी ने कहा कि एडीजी ने कल कहा कि मानसून में अपराध की घटनाएं बढ़ जाती हैं उनका ये बयान कितना बचकाना है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हार मान ली है कि वो अपराधियों को नियंत्रित नहीं कर सकते. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा कहते हैं कि अपराधियों को घर में घुस के मारेंगे और उन्हें पाताल से ढूंढेंगे. तेजस्वी ने कहा कि अपराधी सड़कों पर हैं, वो उन्हें खोजने के लिए पाताल क्यों जा रहे हैं?.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि जो लोग सत्ता में हैं वे निकम्मे हैं. वो बिहार को संभालने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग भ्रष्ट और अपराधियों को बचाने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं. बिहार में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.