राजस्थान के मुख्यमंत्री समय समय पर प्रदेश के लोगों के लिए बड़े फैसले लेते रहते है। ये फैसले बिना कैबिनेट की मंजूरी के नहीं होते है। ऐसे में इस बार भजनलाल कैबिनेट की बैठक भी प्रयागराज में हुई। इसका कारण यह था की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए गए थे और वहीं पर कैबिनेट बैठक की और कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए। बताया जा रहा हैं कि यह बैठक राजस्थान मंडपम में आयोजित की गई।
लिया ये फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक में सीएम भजनलाल ने कई बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें मंदिरों के जीर्णाेद्धार के लिए 101 करोड़ के बजट को कैबिनेट से स्वीकृति भी दी गई है। जिससे राजस्थान से बाहर राज्य देवस्थान के मंदिरों का सर्वे होगा। खबरों की माने तो भजनलाल सरकार ने पुजारियों का भत्ता 1500 से बढ़ाकर तीन हजार कर दिया है, जो मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल और प्रकाश, सुरक्षा संचालन व्यवस्था आदि देखने को काम किया करते हैं।
यह भी मिली मंजूरी
वहीं अभी अंतरिम तौर पर प्रदेश से बाहर के मंदिरों के लिये 25 करोड़ रुपए ही मंजूर हुए हैं। भजनलाल कैबिनेट बैठक में देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार और आत्मनिर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए किया गया है। इस बैठक के दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्री,और विधायक उपस्थित रहे। देवस्थान विभाग के प्रबंधित और नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के 6 मंदिरों और आत्मनिर्भर श्रेणी के 26 मंदिरों के जीर्णाेद्धार, मरम्मत और विकास कार्यों के लिए 101 करोड़ रुपए देने का फैसला लिया गया।