राजस्थान में सर्दी ने यूटर्न ले लिया है. ठंडी हवा के असर से प्रदेश में शीतलहर के कारण मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ गई है.
ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर और भी बढ़ने की संभावना है, खासतौर पर लोग सुबह और रात के समय ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. बीते रात प्रदेश के 16 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रहा, जिसके कारण मौसम ठंड रहा.
दिन में धूप की तपिश का असर भी कम रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.
इन शहरों में मौसम रहा शुष्क
बीती रात प्रदेश के जयपुर में 10.6, कोटा में 9.8, धौलपुर में 9.2 डिग्री, अलवर में 9.5, अजमेर में 10.9, डूंगरपुर में 10.9, बाड़मेर में 12.2, जोधपुर में 13.3, फलोदी में 13.2, बीकानेर में 10.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. जयपुर शहर में बीती रात तापमान स्थिर रहा.
दोपहर के समय तेज धूप खिलने की वजह से गर्मी का अहसास होता है. साथ ही सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का अहसास होता है. रविवार से सर्द हवाओं का असर काफी कम होने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार फरवरी के दूसरे सप्ताह के अंत तक सर्दी काफी कम हो जाएगा.
ऐसे में फरवरी के तीसरे सप्ताह में ठंड का असर लगभग पूरा खत्म होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और शीतलहर की कोई संभावना नहीं है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.