राजस्थान में 51 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

0
26

जयपुर। नए महीने की शुरुआत कारोबारियों और होटल-रेस्टोरेंट संचालकों के लिए राहत लेकर आई है। पेट्रोलियम कंपनियों (HPCL, BPCL और IOCL) ने 1 सितंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं।

अब 19 किलो वाला सिलेंडर 51 रुपए सस्ता हो गया है। जयपुर में इसकी कीमत पहले 1659.50 रुपए थी, जो घटकर अब 1608.50 रुपए रह गई है।

होटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों को फायदा

इस फैसले का सीधा लाभ होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगा। हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल कोई राहत नहीं है क्योंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं किया गया है।

इस साल 7वीं बार कटौती

गौरतलब है कि यह साल 2025 में सातवीं बार है जब पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें घटाई हैं। इससे पहले भी कई बार सिलेंडर सस्ते किए जा चुके हैं।