दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पंजाब में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. इसकी एक बड़ी वजह कांग्रेस का दावा है. कांग्रेस का कहना है कि सत्तारूढ़ आप के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने मंगलवार 11 फरवरी को कहा, आप के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. इनके 25 से 30 विधायक टच में है. आप के विधायक साथ आए तो कांग्रेस सरकार बनाएगी. मंथन दिल्ली पर करना चाहिए था, पंजाब वालों को क्यों बुलाया?
कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने क्या कहा
वहीं कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा कि यह उनके अंदर की लड़ाई है, अरविंद केजरीवाल क्योंकि दिल्ली हार चुके हैं, आप पंजाब को अपने कंट्रोल में पूरी तरह से लेने की कोशिश में लगे हुए हैं. कांग्रेस ने ये दावा ऐसे समय में किया है जब अरविंद केजरीवाल ने आप विधायकों की दिल्ली में बैठक बुलाई है. दावा है कि यहां आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. बैठक के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब आप के अध्यक्ष अमन अरोड़ा और अन्य विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं.
AAP का कांग्रेस को जवाब
बैठक के लिए दिल्ली पहुंचीं AAP विधायक नरिंदर कौर ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "हम दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं, आप एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. दिल्ली में बैठक को लेकर कौर ने कहा, ''यह एक नियमित बैठक है. पंजाब एलओपी (प्रताप सिंह बाजवा) के संपर्क में विधायकों होने की चर्चाओं पर, उन्हें अपने बारे में सोचना चाहिए. यह 70 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस है, लेकिन दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई. उन्हें अपने बारे में सोचना चाहिए. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को 70 में से 22 सीटें मिली है. वहीं बीजेपी 48 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.