जयपुर । भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अलवर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट बैंक, जाति, धर्म, सम्प्रदाय की राजनीति करती है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विश्वास व सबका प्रयास की बात करते हैं. उज्जवला, आयुष्मान, आवास सभी को मिलते हैं. उन्होंने राजस्थान में हो रहे सात सीटों पर उपचुनाव में ज्यादातर में जीत का दावा किया।
भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की पॉलिटिक्स करती है और भाजपा सबको इक_ा करने की राजनीति करती है राजस्थान में उपचुनाव वाली सीटों में केवल एक सलूम्बर भाजपा के पास थी, लेकिन अब अधिकांश सीटों पर भाजपा जीतेगी और कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार पर अपराध बढ़ने के लगाए जा रहे आरोपों पर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए, जब प्रतिदिन 17 दुष्कर्म के मामले और पांच लाख मुकदमें दर्ज होते थे. कांग्रेस ने विरासत में बदहाल कानून व्यवस्था दी. राज्य की भाजपा सरकार ने पुलिसिंग पर फोकस किया है और जिस तरह मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं, उन्होंने इसके लिए प्लान बनाया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आस पास के प्रदेशों से अपराधी किस्म के लोग घुसपैठ करते हैं. प्रदेश में भी ऐसे अपराधी तत्व हैं, लेकिन सरकार ने उनपर लगाम लगाना शुरू कर दिया है. आने वाले समय में राजस्थान में एक बेहतर कानून व्यवस्था देखने को मिलेगी. जिले में पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि पूववर्ती गहलोत सरकार ने प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना को लागू नहीं किया, अब भाजपा सरकार इसे पूरा करेगी, जिससे पानी की समस्या का निराकरण होगा।
कांग्रेस करती है वोट बैंक की राजनीति-पूनियां
Contact Us
Owner Name: