जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल का कांग्रेस को चैलेंज है की कांग्रेस की सरकार रोज रोज झूठी गलत बयानबाजी कर रही है पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ फरेब और धोखेबाजी की राजनीति करने वाली कांग्रेस सरकार में जो कार्य हुए उतने कार्यो को तो भाजपा मेरी सरकार ने महज एक सा में पूरा कर लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की सरकारका 2047 सम्पूर्ण विकास वाला विजन राजस्थान सरकार ने प्रमुखता से पूरा करने का संकल्प लिया है जिसके तहत सामाजिक क्षेत्र आर्थिक वैज्ञानिक शिक्षा क्षेत्र के अलावा औद्योगिक विकास को पिछली कांग्रेस सरकार से 31 गुणा आगे बढ़ा लिया है। सत्य को प्रमाण की जरूरत नहीं प्रदेश को जल उपबधता मे ईआरसीपी की प्रगति औद्योगिक उन्नति में राइजिंग राजस्थान समिट में 2 लाख 24 हजार करोड़ के एमओयू किए गए इसी प्रकार पीएम कुसुम योजना में पिछली सरकार की तुलना में हमारी सरकार ने 31 गुणा अधिक काम किया है। भर्ती प्रक्रिया के साथ 6 लाख से अधिक कारीगरों हस्तशिल्पियों के लिए क्षेत्र में प्रगति के रास्ते खोले जा रहे है। सामाजिक सांस्कृतिक और संस्कार युक्त प्रगति सुनिश्चित कर विकासोउन्मुखी रास्ता सरकार समयानुकूल समय रहते तय कर रही है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोपो पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा शासनर की प्रगति कारक योजनाओं से कांग्रेस नेतृत्वकर्ताओं को एलर्जी हो रही है कारण साफ है पिछले पांच सा में ही और पिछले केन्द्र में 40 साल शासित रही कांग्रेस की नीति नियत और कार्यो की तुलना जनता मोदी शासन और राज्य सरकार के महज एक साल के शासन से करने के बाद हमारी सरकार के सत्ता में आने से पहले किए गए वादों का सर्वेक्षण कर खुद ही लोकहित में तेज रफ्तार से काम करने वाली सरकार का जनता खिताब दे रही है।
कांग्रेस ने काम के नाम पर पांच साल यो ही खो दिए-सीएम
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: