जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह कांग्रेस विधायकों को सस्पेंड करने के बाद गतिरोध बढ़ गया है। कांग्रेस विधायकों का विधानसभा सदन में धरना जारी है। धरने पर बैठे निलंबित विधायक संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ गई थी।
वहीं इसके बाद प्रदेश भर में जिला स्तर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सीकर कार्यकर्ताओं ने जबरन कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। विधानसभा में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी के विरोध में स्पीकर की डायस की तरफ बढ़ने वाले विधायकों पर कार्रवाई की गई थी।
सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरन कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: