महाराजा सूरजमल की मूर्ति को लेकर विवाद फिर भड़का, गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती

0
10

नागौर के श्री बालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद गहराने से हालात तनावपूर्ण हो गए। सोमवार देर रात अचानक मूर्ति स्थापित करने की कोशिश के बाद गांव में माहौल बिगड़ गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। फिलहाल, गांव में भारी पुलिस बल के साथ आरएसी की तीन कंपनियां तैनात हैं और अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

सुबह मचा हंगामा
घटना रात करीब एक बजे की है, जब कुछ लोग बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के गांव के प्रमुख चौराहे पर मूर्ति लगाने पहुंचे। बताया गया कि ग्राम पंचायत या जिला प्रशासन से इस संबंध में कोई अनुमति नहीं ली गई थी। सुबह लगभग 5 से 6 बजे जब ग्रामीणों को मूर्ति स्थापना की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह धार्मिक भावना नहीं, बल्कि राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित कदम है।

पहले भी हो चुका है विवाद
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इस स्थान पर मूर्ति लगाने का प्रयास हुआ हो। इससे पहले भी इसी स्थान पर कुछ समूहों ने मूर्ति स्थापित करने की कोशिश की थी, लेकिन विरोध के चलते प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के इस सार्वजनिक स्थल पर किसी भी तरह की संरचना खड़ी करने से पहले आधिकारिक अनुमति लेना आवश्यक होता है।