पटना : बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना में भी कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी हैं. राजधानी में बेखौफ बदमाश एक के बाद हत्याओं को अंजाम दिए जा रहे हैं और पुलिस सिर्फ जांच-जांच वाला खेल रही है. पुलिस की इस नाकामी से आम जनता दहशत में जीने को मजबूर है. राजधानी में आज (गुरुवार, 17 जुलाई) सुबह-सुबह एक नहीं बल्कि दो-दो हत्याएं होने से हड़कंप मच गया. हमेशा की तरह बार भी अपराधी वारदात को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो गए. पहली घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से सामने आई. बदमाशों ने यहां स्थित पारस अस्पताल में एक इलाजरत कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, बेऊर जेल का कैदी चंदन मिश्रा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था. आज सुबह-सुबह चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अस्पताल के अंदर घुसकर उसे गोली मार दी. गोली चलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. मृतक चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था और वह बक्सर के केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी था. बीते कुछ समय से वह बेउर जेल में बंद था. उसे इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल लाया गया था.
वहीं दूसरी घटना दानापुर से सामने आई. यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकांध में अपराधियों ने घर के पास ही धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राकेश सिंह के पुत्र शिवम उर्फ बंटी (20) के रूप में की गई है. पुलिस घटना की छानबीन करने में जुटी है. इन घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.