Crime Alert Jamtara के तहत जामताड़ा शहर में बुधवार शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। कायस्थपाड़ा चौक स्थित बालाजी ज्वेलर्स में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर डकैती को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों की फायरिंग में दुकान मालिक अमन बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पेट और गर्दन में गोली लगी है, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए। कुछ ही सेकेंड में उन्होंने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से दुकान में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच बदमाश लाखों रुपये की ज्वेलरी लूटकर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे।
घटना के बाद Crime Alert Jamtara को देखते हुए घायल दुकानदार अमन बर्मन को तुरंत पारस अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
जामताड़ा के एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस Crime Alert Jamtara घटना के बाद व्यापारिक समुदाय में भारी आक्रोश है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने गुरुवार को जामताड़ा बंद का आह्वान किया है। व्यापारी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करेंगे।









