जयपुर। चित्तौड़गढ़ में संगम महादेव मंदिर के घाट पर एक युवक और नाबालिग लड़की की लाश उतराती मिली है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका की लाश उल्टी पड़ी थी और दोनों के ही एक-एक हाथ एक दूसरे के साथ बंधे थे। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बाहर निकाला।
मौके पर एडिशनल एसपी (शहर डिप्टी) व कोतवाली सीआई सहित पुलिस पहुंची। दोनों के शवों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बुधवार सुबह शहर क्षेत्र में रहने वाले रतनलाल प्रजापत अपने किसी रिश्तेदार के अस्थियां विसर्जन के लिए आए थे। वहां उन्होंने बाइक खड़ी देखी लेकिन आसपास कोई नहीं दिखा। इस पर उन्होंने घाट पर जाकर देखा तो 2 लाशें दिखाई दीं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दूसरे घाट पर नहा रहे लोगों को दी। दोनों के हाथों पर गहरा घाव है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने पहले अपनी नस काटने की कोशिश की होगी। कटी जगह से ब्लीडिंग भी हुई है। उसके बाद दोनों नदी में कूद गए। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। कोतवाली सीआई संजीव स्वामी ने कहा कि परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है।
संगम महादेव मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की मिली लाश
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: