पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा Bihar STET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2025 से शुरू होनी थी। लेकिन तय तारीख पर आवेदन लिंक एक्टिव नहीं किया गया। इस खबर को लिखे जाने तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है और सोशल मीडिया पर सरकार व बोर्ड के खिलाफ लगातार पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।
आवेदन में क्यों हो रही देरी?
घोषित तारीख बीत जाने के बावजूद आवेदन प्रक्रिया शुरू न होने को लेकर बोर्ड या सरकार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वजह स्पष्ट नहीं है, हालांकि माना जा रहा है कि तकनीकी कारणों से देरी हुई होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी, लेकिन सटीक तारीख फिलहाल तय नहीं है।
Bihar STET 2025: परीक्षा से जुड़ी संभावित तिथियां
परीक्षा तिथि: 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 (कंप्यूटर आधारित टेस्ट – CBT), परिणाम घोषणा: 1 नवंबर 2025 (संभावित), Bihar STET 2025: आवेदन प्रक्रिया ऐसे करें, आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
Bihar STET 2025 Application / New Registration लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें ,जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें , आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें,सबमिट करने से पहले फॉर्म की सभी जानकारियां जांच लें।
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म और भुगतान रसीद का प्रिंट निकाल लें।