Delhi Protest News: इंडिया गेट पर प्रदूषण विरोध प्रदर्शन में लगे ‘हिडमा अमर रहे’ के नारे, छत्तीसगढ़ में मचा राजनीतिक बवाल

0
10

Video: राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर प्रदूषण को लेकर युवा प्रोटेस्ट कर रहे थे, लेकिन ये विरोध-प्रदर्शन तब असामान्य हो गया, जब इसमें मारे गये नक्सली कमांडर ‘हिडमा अमर रहे’ के नारे लगे. इंडिया गेट पर युवा प्रदर्शनकारी अपने साथ हिडमा के नाम लिखी तख्तियां और पोस्टर लेकर आये थे. वहीं इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. डिप्टी CM विजय शर्मा ने ऐसे छात्रों को बस्तर आमंत्रित किया है. इस मामले पर दीपक बैज ने कहा कि यह उनका विवेक है.

इसके पीछे टुकड़े-टुकड़े गैंग – अरुण साव
दिल्ली में लगे “हिडमा अमर रहे के नारे” पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि इसके पीछे टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग है. उनके पीछे कौन लोग है देश जनता है. इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.. इन पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी.

यह उनका विवेक – दीपक बैज
वहीं इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कोई भी देश मे नारा लगा रहा है तो यह उनका विवेक है. हिडमा की मौत से बस्तर में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा हैं. हिडमा नक्सलियों का बड़ा लीडर था. बस्तर में उनका अच्छा पैठ और पकड़ भी रहा. कौन क्या नारा लगा रहा है वह जानें.

दिल्ली में लगे हिडमा अमर रहे के नारे
इंडिया गेट के पास वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. विरोध-प्रदर्शन में युवा प्रदूषण के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे, तभी भीड़ में अचानक नक्सलियों के समर्थन में आवाज उठने लगा. हिड़मा के समर्थन में लड़के और लड़कियां ‘लाल सलाम’ के नारे लगने लगे और कहने लगे- ‘तुम जितने हिडमा मारोगो, हर घर से हिडमा निकलेगा.’

मुठभेड़ में मरा नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड 
बता दें कि नक्सल कमांडर माड़वी हिडमा करीब दो दशकों तक बस्तर के जंगलों में सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया. भारत के सबसे खूनी नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड और 150 से अधिक जवानों की मौत का जिम्मेदार रहा हिड़मा छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा से लगे घने मरेडमल्ली जंगलों में पत्नी राजे के साथ एक मुठभेड़ मारा गया था.