दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ ले चुकी हैं. इसके बाद उन्हें हर तरफ से बधाईयां आ रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल अन्य BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं दीं. राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश के सीएम इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने थे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा: BJP प्रत्याशियों के लिए की 12 जनसभाएं
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तो दिल्ली के चुनाव में BJP के प्रत्याशियों के लिए 12 जनसभाएं भी की थीं. उन्होंने रेखा गुप्ता के समर्थन में भी प्रचार करने के लिए शालीमार बाग में बड़ी जनसभा की थी. भजनलाल शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया था कि झूठ और लूट की आपदा को हटाना है और भारतीय जनता पार्टी को लाना है. ऐसा ही दिल्ली की जनता ने कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता पार्टी के निचले स्तर से यहां तक आई हैं, जाहिर तौर पर वे अच्छा काम करेंगी.
हर महिला के लिए गर्व की बात है- दिया कुमारी
वहीं राजस्थान की ही उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी रेखा गुप्ता को बधाई दी. दिया कुमारी ने कहा कि रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई और हमारे पीएम और शीर्ष नेतृत्व को भी बहुत-बहुत बधाई. रेखा गुप्ता का सीएम चुना जाना, हर महिला के लिए गर्व की और खुशी की बात है. BJP हमेशा महिलाओं को अवसर देती है और इस बार भी महिला को मुख्यमंत्री बनाकर बड़ा मौका दिया है.
अब दिल्ली में डबल इंजन चलेगी- मोहन यादव
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दिल्ली में 26 सालों के बाद BJP की सरकार बनने और रेखा गुप्ता के सीएम पद की शपथ लेने के पल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि BJP की सरकार का गठन सुखद संकेत है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में डबल इंजन चलेगी, इसलिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं. यह सौभाग्य की बात है कि महिला मुख्यमंत्री है. पीएम मोदी ने 33 प्रतिशत आरक्षण दिया था, यह उसी कड़ी में कदम है. हम जैसे लोगों का सौभाग्य है कि पीएम ने निचले स्तर के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया. जितने भी वादे हमने किए हैं, सब पूरे होंगे.