CG News: छत्तीसगढ़ में मेट्रो रेल परियोजना को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि राज्य में मेट्रो का काम फिलहाल प्रारंभिक स्तर पर है, लेकिन आने वाले समय में इसे तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। डिप्टी CM ने कहा कि चीन और अमेरिका के बाद भारत मेट्रो नेटवर्क के विस्तार में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है, और छत्तीसगढ़ भी इस दिशा में मजबूती से आगे बढ़ेगा।
अरुण साव ने स्पष्ट किया कि मेट्रो परियोजना से शहरी परिवहन व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। इससे न सिर्फ यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और विकास को भी गति मिलेगी। सरकार की मंशा है कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरी क्षेत्रों में आधुनिक और सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराया जाए।
CG News के तहत उप मुख्यमंत्री ने दलहन और तिलहन फसलों को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दलहन-तिलहन की खरीदी की अनुमति किसानों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। बीते कुछ वर्षों में इन फसलों की बुआई में कमी आई थी, लेकिन सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा और फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा, नगरीय निकायों की बैठक को लेकर भी अरुण साव ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर-मध्य क्षेत्र के पांच राज्यों के नगरीय प्रशासन विभागों की बैठक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान और शहरी मोबिलिटी से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी CM ने कहा कि बिना तथ्यों के आरोप लगाना उचित नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिसने कोई गड़बड़ी नहीं की है, उसे डरने की जरूरत नहीं है और राजनीति में अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए।









