तबीयत खराब होने पर ओ.पी. राजभर को तुरंत अस्पताल ले गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य पर निगाह

0
22

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तबीयत बिगड़ने के बाद रविवा रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उन्हें लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। बाद में उन्हें मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेटे अरविंद राजभर ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पिता के स्वास्थ्य की जानकारी दी है। बताया कि सेहत में सुधार हो रहा है। बीपी और हार्ट संबंधी समस्याओं के कारण उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। ओम प्रकाश राजभर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसकी सूचना मिलते ही यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक उनके पास पहुंचे। राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने उनका इलाज शुरू किया। बेटे अरविंद राजभर ने सोशल मीडिया पर लिखा है- 'माननीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर को अस्वस्थता के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं से उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है।'

बीपी और हार्ट की प्राब्‍लम
बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर को बीपी और हार्ट संबंधी समस्याओं की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया है। डॉक्‍टरों ने बताया कि राजभर को ब्‍लड प्रेशर से जुड़ी दिक्‍कत है। उनकी जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है। डॉक्‍टरों की एक टीम उन पर नजर रख रही है।