मेरठ। जिले में युवक ने प्रेमिका को अगवा कर लिया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब भी डाला। मंगलवार को इस किशोरी का शव मेहरमती गणेशपुर के जंगल में मिला था। बुधवार को कपड़ों और चप्पलों से शव की पहचान सरधना थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी के रूप में की हुई। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने सरधना-दौराला मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगाया। इस दौरान पीएसी भी बुलानी पड़ी। एक किशोरी का कस्बे के मुहल्ला खारी कुआं निवासी हसीन पुत्र लियाकत से प्रेम-प्रसंग था। 18 जुलाई को किशोरी सरधना में मेले में गई थी। वहां पर हसीन ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हसीन से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच में सामने आया कि हसीन की किशोरी से दोस्ती थी। हाल में किशोरी ने हसीन से बातचीत करना बंद कर दिया था। वह पड़ोसी युवक से बातचीत करने लगी थी। इसी को लेकर 18 जुलाई को मेले में हसीन और किशोरी में विवाद हुआ था। तब भी हसीन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। माना जा रहा है कि हसीन बहला फुसलाकर किशोर को घर से अपने साथ ले गया। उसके बाद जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। 21 जुलाई को किशोरी के माता-पिता किशोरी की नानी को देखने सुभारती मेडिकल कॉलेज गए थे। लौटे तो किशोरी घर पर नहीं मिली। पिता ने सरधना थाने में 22 जुलाई को तहरीर देकर हसीन और उसके स्वजन पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगाया।मंगलवार को एक शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम हाउस पर मां ने बेटी के शव की पहचान कर ली। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने बुधवार को अपहरण का मुकदमा कर हसीन को हिरासत में ले लिया।पीड़ित के स्वजन का आरोप है कि हसीन और उसके स्वजन शाहरूख, इकरामुद्दीन और मोहसिन ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
दूसरे से बात करना नहीं था पसंद: प्रेमिका को अगवा कर गैंगरेप किया फिर गला रेतकर हत्या कर दी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: