पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा बिहार का है, इसलिए बिहार की जनता तय करेगी। आप रुककर देखिए, हड़बड़ी मत कीजिए। चिंता मत कीजिए, सबकुछ ठीक चल रहा है। महागठबंधन खेमे में सीट शेयरिंग पर बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत अच्छी तरह चल रही है। हर बैठक में ज्यादा से ज्यादा सीटें क्लियर किया जा रहा है। हम संतुष्ट हैं, मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में अच्छी प्रोग्रेस दिखेगी।
महागठबंधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी आरएलजेपी के आने के सवाल पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि कोई भी गठबंधन हो, कोई भी प्रदेश हो, देश में कहीं भी हो, अगर नये अलायंस पार्टनर जुड़ेंगे तो मौजूदा सहयोगियों को थोड़ी थोड़ी कुर्बानी तो करनी ही होगी। ये सिर्फ हमारे गठबंधन की बात नहीं है, यह हर गठबंधन का धर्म है। कृष्णा अल्लावरु ने एक बार फिर से आरोप लगाया कि पटना और दिल्ली में वोट चोरों की सरकार है। इसलिए वोट चोरी की सरकारें जनता पर लाठीचार्ज करती है। अडानी जैसे कारोबारी को सस्ते दाम पर हजारों एकड़ जमीन देती हैं। ऐसी सरकारी जनता का काम नहीं करती हैं, क्योंकि वो जानती हैं कि वो वोट चोरी से जीत रही हैं, इसलिए इन्हें जनता की सेवा करने की जरूरत ही नहीं है। इसलिए ये बड़े बड़े कारोबारी, माफिया, गैंगस्टर का भला करते हैं।
Home राज्य बिहार-झारखण्ड गठबंधन की राजनीति में तकरार, कांग्रेस बोली– सीटों में रियायत देंगे लेकिन...