घरेलू कलह का खौफनाक अंजाम: लखनऊ में पति ने गर्भवती पत्नी को धारदार हथियार से काटा, मां पर भी किया हमला”

0
20

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनकी पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला है। कातिल पति ने मामूली विवाद के बाद धारदार हथियार से अपनी गर्भवती पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया है। इस हमले में पत्नी की मौत हो गई है, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि बहू पर हमला होते देख सास उसे बचाने पहुंच गई थी। सिरफिरे युवक ने अपनी मां पर भी हमला कर दिया था। जिसमें वो भी घायल हो गई है। फिलहाल घायल मां का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
 
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बाराबंकी के फतेहपुर इलाके के चिरैया बिलहरा गांव निवासी अंकुर अपनी पत्नी नीलम (22) और मां फूलमती के साथ करीब दो महीने से गुडंबा के दसौली गांव में किराए के मकान में रह रहा था। बुधवार शाम पत्नी से कहासुनी के बाद गुस्से में आए अंकुर ने बांके से हमला कर दिया। वारदात के दौरान नीलम का हाथ कोहनी से अलग हो गया और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। इस दौरान गर्भवती नीलम और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है।

उधर चीख-पुकार सुनकर जब मां फूलमती बहू को बचाने दौड़ीं तो सिरफिरे बेटे अंकुर ने उन पर भी बांके से हमला कर दिया। हमले में उनका हाथ कलाई से कट गया। यह दृश्य देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। अंकुर जब दोबारा अपनी मां पर हमला करने के लिए बढ़ा तो मोहल्ले के लोगों ने उसे दबोच लिया और रस्सी से खंभे में बांध दिया था। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर ले गई। जहां डॉक्टरों ने नीलम को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां फूलमती की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सनकी स्वभाव का बेहद गुस्सैल किस्म का है। इस मामले में जांच की जा रही है।