Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के पहले फेज में गुरुवार (06 नवंबर, 2025) को लखीसराय में दो नेताओं के बीच भारी हंगामा हो गया. बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा और आरजेडी के एमएलसी अजय सिंह भिड़ गए. लखीसराय के नदियावां में दोनों नेता आमने-सामने हो गए.
विजय कुमार सिन्हा ने अजय सिंह पर दारू पीकर हंगामा करने का आरोप लगाया. विजय कुमार सिन्हा ने इस मौके पर अजय सिंह से कहा कि आरजेडी के गुंडों को हम ठीक कर देंगे. दारू पीने की बात जब विजय कुमार सिन्हा ने कही तो इस पर अजय सिंह ने तेवर दिखाते हुए कहा कि तुम बोलने वाले कौन होते हो? एमएलसी ने कहा तुम्हारा (विजय सिन्हा का) जमानत जब्त हो गया है.









