भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर के जोकसर थाना स्थित घंटाघर चौक पर शनिवार को फल व्यवसायी की मौत से माहौल तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद खुदरा दुकानदारों का गुस्सा भड़क गया. दुकानदारों ने टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
हार्ट अटैक से हुई मौत
यह पूरा हंगामा तब शुरू हुआ जब नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम घंटाघर चौक पर अतिक्रमण हटाने पहुंची. उन्होंने सभी दुकानदारों को सड़क से अपनी दुकानें हटाने का आदेश दिया. जब दुकानदार अपनी दुकानें हटा रहे थे, तभी महेंद्र को दिल का दौरा पड़ने की वजह से गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान महेश शाह के रूप में की गई है.
दुकानदारों ने मचाया हंगामा
महेंद्र की मौत के बाद सभी खुदरा दुकानदार आक्रोशित हो गए. उन्होंने मृतक के शव को घंटाघर चौक पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं भी हुईं. दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया और न्याय की मांग की. इधर, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.