रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पहुंचे हैं। अधिकारियों के जाने के बाद कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गेंदू ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी राजीव भवन पहुंचे हैं। उन्होंने सुकमा जिले में राजीव भवन के निर्माण को लेकर कई जानकारियां मांगी हैं। ईडी के अधिकारियों ने समन जारी कर 27 फरवरी तक जवाब मांगा है। हमारे पास सारे दस्तावेज हैं। मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, कानून अपना काम कर रहा है। ईडी को कुछ जानकारी मिली होगी। सूत्र के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पिछली सरकार ने जिस तरह से सुनियोजित तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है, उन्हीं तथ्यों के आधार पर छापेमारी की गई होगी। सच्चाई सामने आएगी। इससे पहले इस संबंध में कांग्रेस नेता कवासी लखमा से पूछताछ हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक ईडी के चार अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
ईडी का आरोप है कि शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा सबसे अहम कड़ी हैं। यह घोटाला एफएल-10 लाइसेंस से शुरू हुआ था। यह फर्जीवाड़ा 3 साल तक चलता रहा, जिसमें लखमा को कथित तौर पर हर महीने 2 करोड़ रुपए मिलते थे। 36 महीने में उन्हें 72 करोड़ रुपए मिले। ईडी का आरोप है कि यह घोटाला 2,100 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।