प्रवर्तन निदेशालय ED ने मोहाली में 32 साल के सिमरन प्रीत पनेसर के घर छापेमारी की है. पनेसर कनाडा के अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी का मास्टरमाइंड है. वह सोने की सबसे बड़ी लूट में शामिल 9 संदिग्धों में एक है. उस पर आरोप है कि वह कनाडा से 400 किलो सोना और करोड़ों की फॉरेन करेंसी लेकर फरार हो गया. इस मामले में ईडी ने शुक्रवार को उसके मोहाली स्थित घर पर रेड की. ईडी के अधिकारियों ने सुबह करीब सात बजे पनेसर के सेक्टर-79 मोहाली स्थित घर पर छापेमारी शुरू की. नौ घंटे की रेड के बाद पनेसर और उनकी पत्नी प्रीति से चंडीगढ़ ईडी ऑफिस में पूछताछ की गई. दोनों से क्या पूछताछ की गई फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. पनेसर कनाडा के इतिहास में हुई सोने की सबसे बड़ी चोरी के मामले में भगोड़ा घोषित है.
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने परिसर की तलाशी ली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त कर लिया, जिनका विश्लेषण/मूल्यांकन किया जा रहा है. होशियारपुर में उनके ससुर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी तलाशी ली गई.
2023 में हुई थी सोने की सबसे बड़ी चोरी
कनाडा के इतिहास में सोने की इतनी बड़ी चोरी अप्रैल 2023 में हुई थी. सोने की इतनी बड़ी लूट टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की गई थी. एयरपोर्ट के कार्गो कांप्लेक्स से 6600 सोने की छड़ें और 25 लाख डॉलर की विदेशी मुद्रा चोरी की गई थी. जिस समय यह चोरी की गई थी, उस समय पनेसर एयर कनाडा के ऑपरेशन कंट्रोल डिपार्टमेंट में एक्टिंग सुपरवाइजर था.
दरअसल, यह घटना उस समय घटी थी जब ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट से सामान उतारा जा रहा था. सिमरनप्रीत पनेसर उस समय कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था. लूट के बाद वह कनाडा छोड़कर भारत आ गया था.
सीसीटीवी और फोन कॉल्स की जांच से हुआ खुलासा
कनाडा में जांच अधिकारियों ने बताया कि चोरी के बाद उसने सीसीटीवी, फोन कॉल्स, मैसेज सबकी जांच की. पनेसर सिस्टम में सर्च कर रहा था कि कौन सी फ्लाइट आने वाली है, जिसमें गोल्ड हो. उनसे सारी गतिविधि को ट्रैक किया था. विमान के उतरने के बाद उसने सोना वाले कंटेनर पर नजर रखना शुरू कर दिया. उसने कार्गो सिस्टम में भी हेरफेर किया. उसके दोस्तों के साथ 772 कॉल्स भी ट्रैक किए गए.